वृद्ध सहित दो की ट्रेन से कटकर मौत

 वृद्ध सहित दो की ट्रेन से कटकर मौत


फतेहपुर, 22 सितम्बर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत ट्रेन की चपेट में आ जाने से अज्ञात वृद्ध सहित दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बताते चले कि खागा कोतवाली क्षेत्र के सतनरैनी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी। वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज दुर्गा मंदिर के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नही हो सकी।

टिप्पणियाँ