चार पहिया बाइक की भिड़न्त, अधेड़ की मौत
फतेहपुर, 22 सितम्बर। खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता रोड में मंगलवार की देर शाम चार पहिया बाइक की भिड़न्त में 55 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली के संवत गांव निवासी स्व0 अन्नु का पुत्र श्रीराम मंगवार की देर शाम अपाची मोटरसाइकिल से किसी काम से जा रहा था जब वह नौबस्ता रोड हाइवे पर पहुंचा उसी समय पीछे से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।