सड़क हादसे में महिला श्रद्धालु की मौत

 सड़क हादसे में महिला श्रद्धालु की मौत


फतेहपुर, 07 सितम्बर। तीर्थ यात्रा से वापस दिल्ली जा रही 55 वर्षीय श्रद्धालु की बस से उतरते समय ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके में ही दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के वी 95 विजय विहार फेसटू निवासी ओमदत्त मिश्रा अपनी पत्नी मिथलेश मिश्रा एवं आधा सैकड़ा श्रद्धालु टूरिस्ट बस से तीर्थ यात्रा पर निकले थे। गोरखपुर, बनारस होते हुये आज सुबह दिल्ली जा रहे थे। बताया जा रहा है औंग थाना क्षेत्र के मीचकपुर मजरे गढ़ी के समीप टूरिस्ट बस चालक ने बस रोक दिया इसी बीच मिथलेश मिश्रा बस से उतरकर सड़क पार करने लगी तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर मौत हो गयी। वहीं भाग रहे चालक को पुलिस ने ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया है।

टिप्पणियाँ