स्वच्छता को अपनाएंगे, रोगों से मुक्ति पाएंगे" का बच्चों ने किया नारा बुलंद

 स्वच्छता को अपनाएंगे, रोगों से मुक्ति पाएंगे" का बच्चों ने किया नारा बुलंद



गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर।शासन के आदेशानुसार मनाये जाने वाले स्वच्छ्ता पखवाड़ा में विकास खंड खजुहा के कम्पोजिट विद्यालय बरेठर खुर्द के बच्चों द्वारा आज विभिन्न स्लोगन, कविता, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से सभी को व्यक्तिगत स्वच्छ्ता और परिवेशीय स्वच्छ्ता के लिए जागरूक किया गया। स्वच्छता जागरूकता अभियान में विद्यालय के बच्चों द्वारा  "स्वच्छ्ता को जोअपनाओगे,रोगों से मुक्ति पाओगे"का नारा बुलंद किया गया। विद्यालय में कक्षा 4से 8 के बच्चों में स्लोगन प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियिगिता, निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई।इस अवसर पर संचारी रोगों के प्रति भी जनसमुदाय को विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जागरूक किया। इस अभियान में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना अरोरा के साथ समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने योगदान कर लोगौ को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

टिप्पणियाँ