महिला मोर्चा से लल्ली देवी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंजू शुक्ला ने राष्ट्रीय उपाध्याय की संभाली कमान

 महिला मोर्चा से लल्ली देवी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंजू शुक्ला ने राष्ट्रीय उपाध्याय की संभाली कमान



अमौली(फतेहपुर)।नवसृजित देश का सेवाभावी संगठन एंटी करप्शन एंड सोशल डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक शुक्रवार को प्रधान कार्यालय अमौली में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सचान ने की, जिसमें क्षेत्रीय, राष्ट्रीय तथा अन्य सामयिक मुद्दों सहित राष्ट्र हित पर चर्चा की गई, वही महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय को रोकने,नारी सुरक्षा, बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढाने के लिए महिला मोर्चा पदों का सृजन किया गया, जिससे महिलाओं को भी आगे आकर अपनी बात रखने का मौका मिल सके, जिसमे महिला मोर्चा से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती लल्ली देवी को व महिला मोर्चा से राष्ट्रीय उपाध्याय श्रीमती मंजू शुक्ला को नियुक्त किया गया, इस मौके पर नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्ली देवी ने बताया संगठन ने जो दायित्व दिया है, उसका पूर्ण निवर्हन करते हुए महिलाओं के सम्मान,सुरक्षा और समाज हित मे सदैव कार्य करूगी, वहीं नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्याय मंजू शुक्ला ने बताया कि बेटियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और महिलाओं के सम्मान व उनके सुख दुख में सदैव उपस्थित रहूँँगी, साथ ही संगठन के उद्देश्यों को लेकर समाज हित में काम करने  के लिए प्रयास रत रहूगी, साथ ही संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत बाजपेयी के द्वारा बताया गया कि जल्द ही राष्ट्रीय, प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर पर टीम के गठन की घोषणा की जायेगी, इस मौके अमन दीप सचान, कुडहादीन सचान,स्मिता सचान, सतवंत सिंह गौतम, अनय दीप सचान, प्रणब बाजपेई, नीरज द्विवेदी,सुमित कुमार सहित संगठन के सदस्य गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र