सर्पदंश से दो की मौत
फतेहपुर, 12 सितम्बर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत जहरीले सर्प के काटने से दो लोगों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार खागा कस्बा निवासी विशाल का 37 वर्षीय पुत्र बदन जंगल से घर आ रहा था इसी बीच जहरीले सर्प ने इसे डस लिया। इसी प्रकार किशनपुर थाना क्षेत्र रोशनपुर गांव निवासी स्व0 गोविन्द का 51 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार खेत में काम कर रहा था तभी सर्प ने उसे काट लिया। परिजनों ने दोनों को उपचार के लिये सदर अस्पताल ला रहे थे इसी दौरान दोनों की मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।