गरीब कल्याण दिवस पर भिटौरा ब्लॉक परिसर में किसान कल्याण मेले का हुआ आयोजन,लगाए गए विभिन्न स्टाल
सदर विधायक ने मेले में आए हुए कुछ लाभार्थियों को वितरित किए गैस चूल्हा व राशन,सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
हुसैनगंज (फतेहपुर)।भिटौरा ब्लॉक परिसर में गरीब कल्याण दिवस पर किसान मेले का आयोजन किया गया।ब्लॉक परिसर में कई कल्याणकारी योजना से संबंधित स्टाल भी लगाए गए थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक विक्रम सिंह दोपहर बाद ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर आई हुई महिला लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचे,यही सरकार।की मंशा है की कोई भी गरीब पात्र योजना से वंचित न रहे।मेले में आई हुई महिला लाभार्थियों को आवास,गोल्डन कार्ड,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को योजना की जानकारी दी गई।महिला लाभार्थियों को गैस चूल्हा,राशन दिया गया।बाद में सदर विधायक ने ब्लॉक परिसर में लगे हुए विभिन्न स्टालों की जानकारी ली।आज के आयोजन में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी,खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह, डी सी मनरेगा,भाजपा नेता रणधीर सिंह,भिटौरा प्रधान धर्मेंद्र गुप्ता,रजत द्विवेदी,भिटौरा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार दुवेदी,श्रीकांत अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद थे।