बीस दिनो से नही है बिजली,फूटा युवाओ का गुस्सा

 बीस दिनो से नही है बिजली,फूटा युवाओ का गुस्सा



बिदकी फतेहपुर।बीस दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप्प रहने से आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।गावँ के युवाओं ने बिन्दकी रोड़ चौड़गरा पावर हाउस में एकत्रित होकर के हंगामा काटा।यहां पर युवाओं ने अवर अभियंता मुकेश गौतम के ना होने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

शनिवार को मलवा विकास खंड के यादगारपुर गांव के ओमप्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में एक दर्जन युवा पावर हाउस में जेई को ज्ञापन देने पहुंचे।दोपहर तक जेई के न होने पर आक्रोशित हो गये।और युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा।देखते ही देखते यहा प्रदर्शन होने लगा।ओमप्रताप ने बताया कि गांव में बीते बीस दिनों से आपूर्ति बाधित है जिससे तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लगातार फोन करने के बाद भी कोई फोन नहीं उठाता है।और न ही समस्या के दुरस्त करने का कोई आश्वासन मिल रहा है। जिससे आजिज आकर के यहां पर आये थे।

इस मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया,संजय सिंह,विजय सिंह,सुरेंद्र सिंह,धीरज सिंह,अंशु सिंह,राघवेंद्र यादव,महेंद्र यादव,राहुल यादव रहे।

टिप्पणियाँ