अज्ञात शव की शिनाख्त

 अज्ञात शव की शिनाख्त 



फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के चक्की नाका पर दो दिन पूर्व ट्रेन की चपेट में आए 45 वर्षीय युवक की शिनाख्त मृतक के परिजनों ने माच्र्युरी हाउस में राज बहादुर पुत्र बृजलाल निवासी चुरियानी थाना गाजीपुर के रूप में करते हुए बताया कि दो दिन पूर्व वह अपने फूफा छोटे के यहां गया था। उसी दिन शाम को टहलने निकला था। इसी दौरान उसकी ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। घटना के बाबत जानकारी मृतक के भाई भुनेश ने दी। उसने बताया कि कपड़े से उसने भाई की शिनाख्त की है।

टिप्पणियाँ