हिंदी पखवाड़ा दिवस के अंतिम दिन संगोष्ठी का किया गया आयोजन
फतेहपुर।14 सितम्बर 2021 से 28 सितम्बर 2021 तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया , जिसके अंतिम दिवस पर आयोजित संगोष्ठी के अवसर पर न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार तृतीय की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओ की उपस्थिति में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी का आयोजन जनपद न्यायाधीश द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
हिन्दी दिवस के अवसर जनपद न्यायाधीश द्वारा हिन्दी मे सर्वोत्तम एवं उत्कृष्ट निबंध लिखे जाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद न्यायालय के तृतीय श्रेणी कर्मचारी के नीरेन्द्र कुमार सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम, आलोक रंजन श्रीवास्तव द्वितीय, प्रदीप कुमार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में सुलेख प्रतियोगिता में शिवम प्रथम, दीपक शर्मा द्वितीय एवं मोहम्मद असलम तृतीय को जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
जनपद न्यायाधीश द्वारा भाषा हिंदी भाषा की महत्ता पर बल देते हुए कवि रामधारी सिंह दिनकर, कवित्री सुभद्रा कुमारी चौहान आदि की कुछ पंक्तियां अपनी अभिवचनों के माध्यम से रखा। जनपद न्यायाधीश द्वारा हिंदी भाषा के प्रयोग पर बल देते हुए यह कहा कि सभी न्यायिक अधिकारी गण न्यायिक कार्य हिंदी भाषा में करें। इस संगोष्ठी में प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश पृथ्वीपाल यादव,अखिलेश कुमार पांडेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अहमद खान, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कु0मंजुला सरकार ,अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय रविकांत,अपर जिला सत्र न्यायाधीश विनोद चौरसिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जुनैद मुजफ्फर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नित्या पाण्डेय ,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अर्पणा त्रिपाठी ,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समस्त न्यायिक गण अधिकारी गण उपस्थित रहे।जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री आशीष गौड एवं अन्य सम्मानित अधिवक्तागण इस संगोष्ठी में उपस्थित रहे।अधिवक्ता मणि प्रकाश दुबे, जगदीश गुप्ता ,एवं बार एसोसिएशन के महामंत्री आशीष गौड़ ने इस संगोष्ठी में हिंदी भाषा के प्रयोग एवं महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये। इस संगोष्ठी में अखिलेश कुमार पाण्डेय,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सभी को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं सफल बनाए जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।