मधुमक्खी के हमले से वृद्ध महिला की मौत
फतेहपुर किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में घर के बाहर बैठे 72 वर्षीय वृद्ध महिला पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई परिजन इलाज के लिए ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया जानकारी के अनुसार महेशपुर गांव निवासी स्वर्गीय प्रेम सिंह की पत्नी रघु रानी घर के बाहर बैठी थी तभी अचानक घर के बाहर लगे पेड़ में मधुमक्खियों का छत्ता लगा था गांव के ही लड़कों द्वारा मधुमक्खियों को छेड़ दिया जिससे गुस्से में आई मधुमक्खियों ने घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई किसी तरह से गांव वालों ने महिला को मधुमक्खियों से बचाया और उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।