प्राथमिक विद्यालय अस्ती में मीना का जन्मदिन मनाकर बच्चों और अभिभावकों को बताये गये सही पोषण के राज़
फतेहपुर।प्राथमिक विद्यालय अस्ती में मीना जो की एक कार्टून चरित्र है।जिसे UNICEF (United Nations International children's Education fund) ने दिया है।जिसका उद्देश्य ग़रीब व विकासशील देशों में बालिका शिक्षा को मजबूत करना है । समस्त बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना अभिव्यक्ति हेतु मंच तैयार करना। विद्यालय में मीना मंच का गठन किया गया जिसमें आस पास की सभी किशोरियों को जोड़ा गया। उनको स्वछता, सामाजिक कुरीतियों ,स्वास्थ्य एम पोषण के बारे में बताकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों व किशोरों,गर्भवती महिलाओं ,स्तन पान कराने वाली महिलाओं पोषण सम्बन्धी समस्यायों का विद्यालय स्तर पर निवारण करने का भरपूर प्रयास विद्यालय की एकल शिक्षिका आसिया फ़ारूक़ी द्वारा अनवरत किया जा रहा है।