कमिश्नर चित्रकूटधाम मण्डल बांदा व पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा समाधान दिवस के अवसर पर तिंदवारी में सुनी लोगों की समस्याएं
संवाददाता बाँदा :- कमिश्नर चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायाणा द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना तिन्दवारी जनपद बांदा में आए हुए सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना तथा कमिश्नर द्वारा प्राप्त शिकायतों पर संबंधित लेखपाल एवं अन्य संबंधित राजस्व अधिकारी/कर्मचारी को तत्काल उन शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही कमिश्नर द्वारा राजस्व अधिकारी/कर्मचारियों को अपने हल्के के गांवों में जाकर लोगो की समस्याओं को सुनने और उनपर आवश्यक कार्यवाही निस्तारण कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस से संबंधित जो भी शिकायतें समाधान दिवस में और थाने पर प्राप्त होती है, उनपर संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही किए जाने एवम् जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
आईजी द्वारा पुलिस और राजस्व अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर हल्के के गांवों में जाकर जमीन सम्बन्धी मामलों पर मौके पर जाकर निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए है।
बीट कांस्टेबल द्वारा अपनी बीट के गांवों में सप्ताह में कम से कम 02 दिवस पंचायत भवन में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं की जानकारी करेगे एवम् उनका निस्तारण कराएंगे।
कमिश्नर द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले आगंतुकों की राजस्व से संबंधित जो भी शिकायतें है उनपर राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारी द्वारा साथ मिलकर आपसी सामंजस्य से, प्राप्त विवादों को जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।