राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अधिवेशन में पहुंचे शिक्षक विधायक
फतेहपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद फतेहपुर के अधिवेशन/चुनाव ,में शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी, प्रयागराज के मंत्री,जिले के अध्यक्ष ,मंत्री तथा 37 संगठनों के जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री के समक्ष खचाखच भरे हाल में विनोद श्रीवास्तव के लाख मना करने के बावजूद विधायक सहित समूर्ण सदन ने संगठन को विगत कई वर्षा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए एक ध्वनिमत से पिछली कार्यकारिणी को आगामी दो वर्षों हेतु कार्य करने के लिए ध्वनिमत से बहाल किया ।किसी संगठन में ऐसा हुंकार पहलीबार सुनने व देखने को मिला ।
संगठन के प्रति समर्पित ऐसे जुझारू लीडर तथा संयुक्त परिषद को प्रधानाचार्य परिषद कोटि कोटि बधाई देती है ।