युवक को सर्प ने डसा

 युवक को सर्प ने डसा



फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में घर आ रहे 20 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

 जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव निवासी सीताराम का पुत्र लवकुश गुरुवार की शाम जंगल से घर आ रहा था जैसे ही वह घर के पास पहुंचा तभी जहरीले सर्प ने काट लिया उधर परिजन उसे लेकर तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र