महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं--- कोतवाली प्रभारी
मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को किया गया जागरूक
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।मिशन शक्ति के अंतर्गत डिग्री कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया इस मौके पर कोतवाली बिंदकी के उपनिरीक्षक अकील अहमद ने कहा कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है
नगर के कुंवरपुर रोड स्थित अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनका पूरा सम्मान मिलना चाहिए और महिलाओं को भी पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाना चाहिए वही इस मौके पर कोतवाली बिंदकी प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव ने कहा की नारी सुरक्षा सम्मान व स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि बालिकाओं को महिलाओं तथा छात्राओं को घरेलू हिंसा तथा अन्य मामलों में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा सके उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से समाज के लोगों की सोच में बदलाव आना चाहिए ताकि महिलाओं को बराबर का अधिकार तथा सम्मान मिल सके उन्होंने कहा कि राजनीति से लेकर खेल तक महिलाएं अब किसी भी मामले में किसी से कम नहीं है इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंचनपुर महिला इकाई कि नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष रचना हुसैन बीजेपी नेत्री व सभासद शशि पटेल के अलावा अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय शुक्ला के अलावा डॉ सत्येंद्र सिंह निशांत श्रीवास्तव तथा वेद प्रकाश सूरज तिवारी विवेक साहू गरिमा डॉक्टर नवी अशरफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।