दो दिवसीय जोनिहा मेले का हुआ समापन,निकली राधा कृष्ण की झांकी

 दो दिवसीय जोनिहा मेले का हुआ समापन,निकली राधा कृष्ण की झांकी



महिलाओ ने जमकर की खरीददारी, युवतियों व बच्चों ने झूलों का उठाया लुत्फ 


जोनिहा चौकी प्रभारी राम नरेश यादव अपने भारी पुलिस बल के साथ में  रहे मौजूद


मेले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अशोक पटेल समाजवादी पार्टी की युवा नेत्री अनु मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई  ने मेला का भृमण किया 


जोनिहा (फतेहपुर)।खजुहा विकास खंड के कस्बा जोनिहा में दो दिवसीय मेला के अंतिम दिन जमकर खरीददारी हुई।महिलाओं ने  मीना बाजार में अपनी पसंद के सामान की खरीददारी किया,वही मेला में आए तरह-तरह के व्यंजनों का आनंद भी लिया।युवतियों व बच्चों ने मेला में चल रहे झूलों का जमकर लुत्फ उठाया।अच्छी बिक्री होने से मेले में आए दुकानदारों के चेहरे में रौनक भी दिखी वही मेला के पहले दिन मेला कमेटी अध्यक्ष लल्ला गुप्ता की मौजूदगी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुबे सोनकर,पप्पू अग्निहोत्री,लक्ष्मी गुप्ता,सुरेश अग्निहोत्री,ज्ञानेंद्र देव मिश्रा,सोनू शुक्ला,अंशु सैनी,राजा शुक्ला व रोशन सोनकर आदि ने ठाकुरद्वारा से राधा कृष्ण की मनोरम झांकी गाजे बाजे के साथ पालकी में निकाली।झांकी मेला मैदान में स्थित बजरंगबली मंदिर से होते हुए मौनी रानी देवी मंदिर में पहुंची,जहां जलविहार के बाद झांकी वापस ठाकुर द्वारा मंदिर आई।मेला देखने आये अंजू गुप्ता,पूनम,तुषा,शगुन रोशनी गुप्ता,रजत,मानस, उज्जवल,पूर्वी व शिवाय गुप्ता आदि के चेहरे में मेला देखने की खुशी साफ झलकती रही।सैकड़ों वर्ष पुराने मेले में आसपास के गांव व क्षेत्र से पुरुष, महिलाएं,युवतियां व बच्चे मेला देखने के लिए आते जाते रहे।

टिप्पणियाँ