सरकार के साढ़े चार पूर्ण होने पर पहुचें प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां ,
संवाददाता बाँदा :- आपको बता दें प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया वही पत्रकारों के द्वारा जब कुछ सवाल किए गए जैसे कि किसानों की समस्याओं को लेकर अन्ना गोवंश को लेकर सवाल पूछे गए प्रभारी मंत्री के द्वारा चुप्पी साध ली गई वहीं प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत के द्वारा बताया गया कि यही नहीं बुंदेलखंड के सतत विकास के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन कर यहाँ के विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि दी जा रही हैं। जल जीवन मिशन से विकास खंड जसपुरा के 21 गाँवो में 24 ट्यूबेल लगवाने का काम किया जा चुका है। फरवरी माह में मुख्यमंत्री जी ने खटान योजना का शुभारंभ किया हुआ था। काम कर रही एजेंसी नवंबर माह के अंत तक परियोजना का काम खत्म कर देगी। तभी देश के प्रधानमंत्री जी का सपना हर घर जल, हर घर नल पूरा होगा।
इसके अलावा जिला अधिकारी अनुराग पटेल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, उपजिलाधिकारी पैलानी महेंद्र प्रताप, तहसीलदार पैलानी तिमराज सहित नमामि गंगे के सभी कर्मचारी, जल संस्थान के अधिकारी व कर्मचारी, एजेंसी के सभी अधिकारी गण मौजूद रहे।