जनपद के नामित नोडल अधिकारी ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की बैठक
फतेहपुर।जनपद के नामित नोडल अधिकारी/विशेष सचिव खेल कूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राजेन्द्र कुमार सिंह ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यो की बैठक की । उन्होंने विद्युत, पीडब्लूडी, कृषि, पशुपालन, चिकित्सा, पंचायत विभाग, जल निगम, नगर पालिका, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, पेंशन, छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री जन विकास योजना, शादी अनुदान, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, कौशल विकास मिशन आदि बिन्दुओ पर विस्तार से अधिकारियों के साथ चर्चा की । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माह अगस्त 2021 की अधतन रिपोर्ट मदवार दी जाए । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यो में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्ण समय से पूर्ण करें । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 2123 के सापेक्ष 906 समूहों का गठन हो चुका है में तेजी लाकर समयबद्धता के साथ समूहों का गठन करना सुनिश्चित करें । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण के आवासों का सत्यापन करके किश्तों का भुगतान किया जाए । जिन विभागों में निर्माण कार्य चल रहे है यदि कार्य का रिवाइज स्टीमेट भेजा गया हो कि सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 05 सड़के स्वीकृत है कार्य चल रहे है, में तेजी लाकर समय से कार्य पूर्ण कराये । प्रधानमंत्री जन विकास योजनांतर्गत अल्पसंख्यक क्षेत्रो में अन्दौली, मसवानी में जूनियर हाईस्कूल में कार्य चल रहा है पूर्ण होने पर तकनीकी टीम से जांच कराकर संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाय । कौशल विकास मिशन के तहत शासन से लक्ष्य प्राप्त हो गए ट्रेनिंग शुरू कराकर 5599 लक्ष्य को प्राप्त करे ।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात 102, 108 एम्बुलेन्स कि सूची उपलब्ध कराए । उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य से कहा कि 45 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिन किसानों के मत्स्य पट्टा की समयावधि समाप्त हो रही है को नवीनीकरण करे एवं नए किसानों को पट्टे किया जाए । उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत कितने गौवंश किसानों को दिए गए कितने गौशालाओ में है कि सूची देना सुनिश्चित करे । अधिशाषी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि सिंचित क्षेत्र की डिटेल विकास खंडवार सूची उपलब्ध कराये ।
मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने नोडल अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप द्वारा दिये गए निर्देशों का अधिकारियों द्वारा अक्षरशः पालन कराया जाएगा ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उप कृषि निदेशक, अधिशाषी अभियंता विद्युत, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, आरईएस, जल निगम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।