कुदरत का कहर, घरगिरी के चलते सगी बहनों समेत पाॅच की मौत, छः घायल
छत गिरने से चार गाय, सात बकरियों की भी हुई मौत
फतेहपुर, 16 सितम्बर। तीन दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश ने जहां जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया वहीं बारिश व तेज हवाओं के चलते कई आसियाना धरासाई हो गये जिसमें दो सगी बहनों समेत पाॅच लोगों की मौके पर मौत हो गयी। मरने वालों में दो वर्ष की मासूम बच्ची भी शामिल है। वहीं इस घरगिरी के कारण छह लोग घायल भी हो गये जिन्हें उपचार के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं दत ढ़ह जाने के कारण चार गाय व सात बकरियों की मरने का भी मामला प्रकाश में आया है। उधर राजस्व विभाग के अधिकारी व पुलिस ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है। लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों में दहशत के साये में जीवन यापन कर रहे है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में बीती रात राकेश सिंह की 13 वर्षीय पुत्री गुडिया व तीन वर्षीय पुत्री मुस्कान कमरे में सो रहे थे उसी दौरान तेज बारिश व हवा के झोके के साथ छत भरभराकर गिर गयी जिसके मलवे के नीचे दोनों बहनों की दबकर मौत हो गयी। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के जदरहा गांव निवासी मुन्नी लाल का 26 वर्षीय पुत्र राकेश खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रहा था। रात लगभग 2ः30 बजे तेज बारिश के दौरान दीवार राकेश के उपर ढ़ह गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसी प्रकार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महरहा में रात 3 बजे तेज हवाआंे व बारिश के चलते कच्ची छत ढ़ह गयी जिसके मलवे के नीचे दो वर्षीय मासूम कोमल की मौत हो गयी जबकि पिता भिक्खीलाल रैदास व माॅ अनीता घायल हो गये। वहीं असोथर थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव निवासी असमद अली का 48 वर्षीय पुत्र किफायत अली देर रात खाना खाने के बाद अपने कोठरी में सो रहा था तभी अचानक भरभराकर छत ढह गयी जिसके मलवे के नीचे दब जाने से किफायत की मौत हो गयी। वही गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव मछरिया निवासी रविकरन जिसके घर के बगल में पशुओं के लिये छत बनायी गयी थी। भोर चार बजे अचानक पूरी छत ढह गयी जिसके मलवे के नीचे चार गाय व सात बकरियों की दबकर मौत हो गयी। पास में ही लेटे रविकरन का पुत्र संतोष घायल हो गया। इसी क्रम में असोथर थाना क्षेत्र के सरकण्डी मजरे कहारन डेरा निवासी सूरजपाल का 45 वर्षीय पुत्र मुन्ना आज सुबह पशुओं के लिये भूसा लेने कोठरी में गया था तभी अचानक पूरी छत गिर गयी जिसके मलवे के नीचे मुन्ना दब गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जल्दी-जल्दी मलवा हटाया और घायल को बाहर निकाला। वहीं सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम रतनसेनपुर में बीती रात तेज बारिश व हवाओं के चलते कच्ची दीवार गिर जाने से स्व0 शिवनन्दन का 50 वर्षीय पुत्र चन्द्रभान व उसकी 45 वर्षीय पत्नी विमला देवी घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने मुन्ना, भिक्खी लाल रैदास व उसकी पत्नी एवं संतोष को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इधर घटना के बाद राजस्व टीम अधिकारी व पुलिस घटना स्थलों पर पहुंच पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। वही पुलिस मौके पर पहुंच सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया है।