गणेश महोत्सव से संबंधित केंद्रीय गणेश महोत्सव समिति के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 गणेश महोत्सव से संबंधित केंद्रीय गणेश महोत्सव समिति के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



संवाददाता बाँदा :- आपको बता दें पूरा मामला बांदा नगर का है जहां पर केंद्रीय गणेश महोत्सव समिति के द्वारा आज जिलाधिकारी बांदा को गणेश महोत्सव में होने वाली विभिन्न समस्याओं एवं जुलूस के बारे में कराया गया अवगत जिसमें केंद्रीय गणेश महोत्सव समिति के द्वारा बताया गया इस शहर में गणेश महोत्सव दिनांक 10/09/ 2021 दिन शुक्रवार से प्रारंभ होकर गणेश विसर्जन जुलूस दिनांक 19/9/2021 दिन रविवार प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें लगभग 100 गणेश प्रतिमाएं तथा 1लाख श्रद्धालु जुलूस में शामिल हो सकते हैं जिसके लिए शोभा यात्रा शोभा यात्रा मार्ग को लेकर विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी को कराया गया है शोभा यात्रा मार्ग को दुरुस्त कराने, बिजली लूज तारों को ऊपर उठाया जाए, जल संस्थान द्वारा पूर्व वर्षों की भांति पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, केन नदी घाट को मोरम गिट्टी आदि डालकर समतल कराया जाए, एवं पर्याप्त बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए,पिछले वर्षों की भांति नदी में गणेश विसर्जन के लिए नाव, हाथ ठेला, तथा सुरक्षा के लिए गोताखोरों, की व्यवस्था कराई जाए, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए महिला, पुरुष, पुलिस बल जुलूस में शामिल किए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न पैदा हो सके

टिप्पणियाँ