आग लगने से गैस सिलेंडर फटा, पूरा परिवार बाल-बाल बचा

 आग लगने से गैस सिलेंडर फटा, पूरा परिवार बाल-बाल बचा



प्रयागराज। शहर में अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर मोहल्ले में शनिवार की दोपहर एक मकान में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। इससे सिलेंडर फट गया। संयोग ही था कि पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गृहस्थी का पूरा सामान जल चुका था।

मीरापुर मोहल्ले में संगम शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि शनिवार दोपहर रसोई घर में रखे घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते देखते आग ने पूरे किचन और कमरे को चपेट में ले लिया। आग बुझाने का प्रयास करते इससे पहले ही सिलिंडर फट गया, जिससे मकान की दीवार दरक गई और पूरा सामान जल गया।

तेज धमाके की आवाज सुनते ही लोग दहशत में आ गए। आसपास के लोग वहां पहुंचे तो गैस सिलेंडर फटने की जानकारी हुई। सूचना पाकर कुछ ही देर में वहां पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्‍कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर में रखा गृहस्‍थी का सामान जल चुका था। गृहस्‍वामी की मानें तो लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

आग लगने और सिलेंडर फटने की घटना मकान के ऊपरी तल पर हुई। इसकी वजह से सब लोग बच गए और वहां रखा सामान जल गया। हालांकि घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं।

टिप्पणियाँ