पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

 पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट



जहानाबाद(फतेहपुर)। थाना क्षेत्र के ग्राम भैरमपुर मजरे कृपालपुर बिंदा में दो पक्षों में गली से पानी निकलने को लेकर जमकर मारपीट हुआ मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम भैरमपुर में चुनका निषाद ने बताया कि आज सुबह गली में पानी चले जाने से मोहल्ले के नंदकिशोर पुत्र रामसेवक ने विरोध  करते हुए गाली गलौज करने लगा मना करने पर और उनके लड़कों अनिल व बंशलाल आकर मारपीट करने लगे जिससे दोनों पक्ष घायल हो गए इधर राम लखन पुत्र चुनका, दीनू पुत्र छोटे, संतोष पुत्र रामसनेही ,अजय पुत्र चुंका यह लोग भी घायल हो गए तब थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे ने हमारे संवाददाता को बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करवाना ही हमारा कर्तव्य है कोई भी गलत तरीके से मारपीट करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

टिप्पणियाँ