जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

 जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के तत्वाधान में  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर अशोक कुमार तृतीय के निर्देशन में जिला कारागार  में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पॉक्सो कोर्ट नंबर-2 अनुभव द्विवेदी एवं सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर श्रीमती अनुराधा शुक्ला द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों  का पालन करते हुए किया गया ।

  जेल निरीक्षण के दौरान लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पॉक्सो कोर्ट नंबर-2 अनुभव द्विवेदी एवं सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर श्रीमती अनुराधा शुक्ला द्वारा किया गया, जिसमे पुरुष बन्दी नीलू उर्फ अनिल कुमार गुप्ता पुत्र कालूराम अ0स0-16/2010,34/2010 थाना धाता एवं धारा 396, 412, 201 आई.पी. सी. व 3(2) एस0सी0एस0टी0 व  ⅔ गैंगेस्टर एक्ट ने अवगत कराया कि हमारे मुकदमे में अभी तक कोई फैसला नही हुआ है ।

 इसी प्रकार राहुल साहू पुत्र लल्लू साहू थाना गाजीपुर अ0स0-98/2019 व धारा 498ए, 304बी0  आई0पी0सी0 व ¾ डी0पी0 एक्ट ने अवगत कराया कि फैसला हो गया है लेकिन रिहाई आदेश की प्रति अभी तक प्राप्त न होने से जेल में निरुद्ध है । जेल अधीक्षक को निर्देंषित किया कि उक्त बंदियों की रिहाई आदेश हेतु न्यायालय से संपर्क कर बंदियों को नियमानुसार रिहा किया जाए। जेल निरीक्षण के दौरान लीगल एड क्लीनिक के पी0एल0वी0 सूरजभान ने बताया कि वर्तमान में कुल 15 बंदियों के प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निःशुल्क अधिवक्ता हेतु प्रेषित किया गया था जिसमे से 08 बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता दिया जा चुका है और 07 बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता है । जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि और कोई बन्दी हो जिसके पास अधिवक्ता न हो उनके प्रार्थना पत्रो को अग्रसारित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में शीघ्र भेजवाने का कष्ट करें । 

 उन्होंने जेल के महिला बैरिकों का भी निरीक्षण किया और महिला बंदियों से खाने-पीने एवं साफ सफाई को भी देखा । आज प्रातःकालीन गणना के अनुसार सिद्धदोष पुरुष बन्दी-324 एवं महिला बन्दी-10 है, विचाराधीन पुरुष बन्दी-1236 एवं महिला बन्दी-54 व किशोर बन्दी-58 पाए गए ।

इस मौके पर जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, जेलर संजय चन्द्र, डिप्टी जेलर अंजनी कुमार, पैरालीगल वालंटियर्स वारिद मिश्रा सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र