अमौली पहुचे अभिनेता दिलीप आर्य का हुआ स्वागत

 अमौली पहुचे अभिनेता दिलीप आर्य का हुआ स्वागत


बिदकी फतेहपुर।टेलीविजन के बड़े पर्दे के हीरो दिलीप आर्या अपनी जन्मभूमि पहुंचे।उन्होने मां को लखनऊ में मुख्यमंत्री के द्वारा भेंट की गई स्मृति चिन्ह दिया तथा उनका आशीर्वाद लिया।दिलीप आर्या ने कहा कि मेरा संकल्प है कि जनपद फतेहपुर ही नहीं बल्कि अमौली का नाम विश्व में जाना जाये इसके लिये हर बात मे हर जगह वह अमौली का जिक्र अवश्य करते है।उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही अग्रिम फिल्म की शूटिंग फतेहपुर जनपद के क्रांतिकारी शहीद स्मारक एवं देश के प्रति न्योछावर होने वाले मीडिया विभाग के ऊपर बनाई जाएगी।अमौली आने पर युवाओ द्वारा स्वागत किया गया।फूल मालाओं से बीहड़ के बागी के लीड


हीरो दिलीप आर्या को जनता ने सुशोभित कर मिष्ठान का वितरण किया।इस मौके पर वरिष्ठ डायट प्रवक्ता संजीव सिंह, लेखक विजय एन राज प्रोफेशनल एक्टर अरसलाम खान,शिवसागर सोनकर,सुनील जब्बर,अजय यादव, अरविंद जादूगर,जोर सिंह,अनिल सोनकर राजबहादुर डा.जीतेंद्र गायना टिंसी लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ