जिलाधिकारी के अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ नीति आयोग पैरामीटर्स की समीक्षा बैठक संपन्न

 जिलाधिकारी के अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ नीति आयोग पैरामीटर्स की समीक्षा बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे  की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ नीति आयोग के पैरामीटर्स की समीक्षा बैठक की । बैठक में मंडी सचिव फतेहपुर के अनुपस्थित रहने एवं डीपीएम द्वारा ग्रोथ बढ़ाये जाने पर उचित जवाब न देने पर वेतन रोकने के निर्देश संबंधित को दिए । समीक्षा के दौरान विभागों के पैरामीटर्स माहवार कम पाए जाने पर निर्देश दिए कि अपने पैरामीटर्स में व्यक्तिगत रुचि लेकर अच्छा प्रदर्शन किया जाए ताकि अन्य जनपदों से रैकिंग अच्छी हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एलडीएम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ