सर्पदंश से किशोर की मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बकरी में मजदूरी करने गए 17 वर्षीय किशोर को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर इटौली निवासी दिनेश कुमार का पुत्र प्रदीप दो दिन पूर्व बकरी गांव निवासी केला व्यापारी अवधेश के यहां मजदूरी करने गया था। बताते हैं कि बारिश के दौरान काम न होने पर वह उसी गांव में रूक गया और देर रात जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। जानकारी होने पर केला व्यापारी उसे लेकर सदर अस्पताल लाया और परिजनों को सूचना देने के बाद उसे कानपुर ले गया। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।