मामूली विवाद में चले लाठी-डंडे गई एक की जान

 मामूली विवाद में चले लाठी-डंडे गई एक की जान



संवाददाता बाँदा।आपको बता दें बांदा शहर मुख्यालय के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग के पट्टनपुरवा में मामूली विवाद को लेकर  दो पक्षो में कहा सुनी के बाद चले लाठी डंडे जिसमें  मुकेश पुत्र सुमेरा उम्र 32 की जान चली गई जानकारी के मुताबिक पडोसी ने लाठी डंडे से मारपीट की जिससे मुकेश बुरी तरह से घायल हो गया आवाज सुनकर मौके पर पहुची पत्नी रंजना व आसपास के लोगों सहित परिवार के लोगों के द्वारा घायल मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ उसकी  हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने मुकेश को कानपुर रिफर कर दिया जहाँ आज सुबह करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई 

मृतक मुकेश के दो लकड़े और एक लड़की है वही परिजनों ने बताया की शहर कोतवाली में तहरीर दे दी गई है उनकी मांग है की दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। वही आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए है

 पुलिस ने बताया की मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी की तलाश की जा रहीं है।

टिप्पणियाँ