नशेड़ी ने फांसी लगाकर दी जान

 नशेड़ी ने फांसी लगाकर दी जान 


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरइन में सोमवार की सुबह 35 वर्षीय नशेड़ी ने पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर घर के अंदर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। 

जानकारी के अनुसार पुरइन गांव निवासी रामखेलावन विश्वकर्मा का पुत्र महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा शराब पीने का आदी था। आज सुबह नशे में धुत होकर घर आया। जिस पर पत्नी गुड़िया से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नशे में चूर पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पुत्र देवा व महादेवा को भी उसने बुरी तरह पीट दिया। पत्नी किसी तरह पड़ोसी के घर चली गई। इसी बीच उसने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ