कंचन मिश्रा युवा विकास समिति के फिर से निर्वाचित हुए जिलाध्यक्ष

 कंचन मिश्रा युवा विकास समिति के फिर से निर्वाचित हुए जिलाध्यक्ष



फतेहपुर,05 सितम्बर।

युवा विकास समिति की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने की।पाच वर्षो से जनपद मे संचालित समिति कि जिला इकाई को नये रूप से गठित किया गया।जिलाध्यक्ष के तौर पर कंचन मिश्रा ही जिम्मेदारी सम्भालेगे। उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश,अमित सिंह, मुकेश मंत्री,महासचिव प्रेमप्रकाश तिवारी,अमित अग्निहोत्री महामंत्री, आलोक गौड़ जिला प्रवक्ता,खुशनूर मिर्जा आईटी सेल प्रभारी,विकास श्रीवास्तव जिला सलाहकार व सुशील त्रिवेदी मिडिया प्रभारी घोषित किया गया।संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ने बताया कि युवाओं को आगे आकर समाज की जिम्मेदारी को समझना होगा।गरीबी व भ्रष्टाचार के खिलाफ की आगे लड़ाई लड़नी होगी तभी देश बदलेगा।युवाओ के अदम्य साहस से समाज मे परिवर्तन सम्भव है।अजय प्रताप,सनी श्रीवास्तव,रुपम मिश्रा,मंगल सिंह,वीरेंद्र गुप्ता,सुशील कुमार,आशीष,शुभम तिवारी,आयुष तिवारी,कमलेश,धरिन्द गुप्ता,शिवशंकर,निखिल यादि लोग  रहे।

टिप्पणियाँ