हिंदी दिवस के अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

 हिंदी दिवस के अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन



फतेहपुर।महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज हिंदी दिवस के अवसर पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के विद्यार्थियों के द्वारा रितु लेख , कक्षा तृतीय से पंचम तक के विद्यार्थियों के द्वारा हिंदी भाषा के महत्व विषय पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिव्यम राज शुक्ला, सार्थक सिंह एवं अथर्व सिंह क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर है।कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने हिंदी में जन-जन की भाषा विषय पर आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें सिद्धार्थ वर्मा, नीतिका बाजपेई एवं अनामिका कुमारी क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे सीनियर वर्ग में छात्रों ने हिंदी भाषा के महत्व विषय पर निबंध लिखा।

इस निबंध प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा के छात्र अथर्व तोमर, आदित्य नारायण एवं अनुज गुप्ता क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे इस अवसर पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया प्रतियोगिता का विषय था ऑनलाइन शिक्षा समय की मांग इस विषय पर कुल 12 प्रतियोगियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपना पक्ष रखा।निर्णायक मंडल के सदस्यों ने हिमांशु साहू, प्रवीण कुमार साहू एवं राजश्री मिश्रा का क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने ऑनलाइन शिक्षा गुण दोषों से बच्चों को आश्वस्त कराया और बताएं कि ऑनलाइन शिक्षा कभी भी छात्रों का सर्वागीण विकास नहीं कर सकती उनमें सामाजिक चरित्रिक आध्यात्मिक और बौद्धिक विकास ऑफलाइन शिक्षा से ही संभव है। यह कार्यक्रम हिंदी विभाग की ओर से आयोजित किया गया था।इस अवसर पर सिंधु प्रभा मिश्रा, राम अनेक सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, महेंद्र कुमार सिंह, स्मृति शुक्ला, विपिन मिश्रा एवं नीरज शर्मा उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ