अपने पैरो में खडे होकर आत्मनिर्भता के साथ कुछ अलग करने को तैयार होती नारीशक्ति

 

अपने पैरो में खडे होकर आत्मनिर्भता के साथ कुछ अलग करने को तैयार होती नारीशक्ति 


फतेहपुर।स्वावलंबन की ओर अग्रसर होती नारीशक्ति,स्व आय के उद्देश्य से समूह की महिलाओं ने लिया फोर व्हील लोडर वाहन,अध्यक्ष व प्रधान हेमलता पटेल ने हरी झंडी दिखाकर  किया शुभारम्भ

समूह की महिलाओं ने लोडर गाडी से शुरू किया ब्यवसाय,हेमलता पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।क्षेत्र के थवईश्वर धाम में  विधिवत पूजा पाठ के उपरांत वाहन को हरी झंडी दिखाकर अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ कहते हैं जिस गाँव या संस्था का मुखिया सक्रिय हो, सजग हो, जागरूक हो वहां उत्थान व विकास होना सुनिश्चित है ऐसा ही उदाहरण ब्लॉक बहुआ के सुजानपुर में देखा जा सकता है जहाँ महिलाएं दिन प्रतिदिन आत्मनिर्भरता की अलख जगा रही हैं, स्वावलंबी बनकर स्वयं से कुछ अलग करने की आस के साथ महिलाएं अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में निरंतर अग्रसर हो रही हैं क्योंकि गाँव की प्रधान व सुजानपुर ग्राम स्वयं सहायता समूह की संरक्षक हेमलता पटेल व समूह संगठन की पदाधिकारी निरंतर महिलाओं को योजनाओं के बारे में बता कर उन्हें उनके अधिकारों व आजीविका हेतु जागरूक करने का कर्मठता से प्रयास कर रही हैं | इसी क्रम में आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजनान्तर्गत समूह की महिलाओं ने अपनी छोटी छोटी बचत करके व शासन की सहयोग राशि से स्व आय के उद्देश्य से फोरव्हीलर लोडर वाहन खरीदा है जिससे किराए के रूप में प्राप्त होने वाली आमदनी से महिलायें लाभान्वित होंगी व परिवहन क्षेत्र से जुड़कर स्वरोजगार के दौरान सामान स्थानांतरण में मदद मिलेगी व बचत भी हो सकेगी | बुधवार को क्षेत्र के थवईश्वर मंदिर में विधिवत पूजा पाठ के उपरांत वाहन को हरी झंडी दिखाकर अध्यक्ष हेमलता पटेल ने शुभारम्भ किया | सुजानपुर में 8 स्वयं सहायता समूह सक्रियता से कार्यरत हैं जिसमें 80 महिला सदस्य हैं, जनहित योजनाओं का लाभ मिल पाने पर महिलाओं में खुशी का माहौल व आँखों में उम्मीद है | इस दौरान रेखारानी, सुधा पटेल, प्रीती देवी , रन्नो देवी, ममता, राम दुलारी, रामरति, सुरतिया, वीरमती, गीता, किरन, राज रानी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं |

टिप्पणियाँ