जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आलू निकासी शीत ग्रह स्वामियों की बैठक संपन्न
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में आलू निकासी शीतगृह स्वामियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई । जनपद में 16 शीतगृह संचालित है पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 36 प्रतिशत आलू निकासी हुई है । शीतगृह स्वामियों द्वारा बताया गया कि शीतगृहों का आलू, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में बिक्री हेतु भेजा जाता है । आलू उत्पादन अधिक होने के कारण और कोरोना महामारी में खपत कम होने से समस्याएं आ रहीं है । जनपद के 16 समस्त शीतगृहों में 396235 मी0 टन आलू भंडारण की क्षमता है ।
जिलाधिकारी ने कहा की छोड़े, बड़े किसानो से समन्वय बनाकर आलू की निकासी करायी जाए ।
शीतगृह स्वामी नारायण गुप्ता साधु शीतगृह राधानगर ने बताया कि वाहन के आने जाने में दिक्कतें आ रही है के संबंध में जिला उद्यान अधिकारी ने निर्देश दिए कि पर्ची/टोकन का प्रारूप छपवाकर शीतगृह जाने वाले वाहनों को दिया जाय ताकि निकासी में दिक्कत न आये ।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह यादव, शीतगृह स्वामी उदय शीतगृह एंड आइस प्लांट यूनिट-1,शंकर वरदानी शीतगृह प्रा0लि0, गोपाल शीतगृह, फतेहपुर शीतगृह स्टोरेज आदि उपस्थित रहे ।