चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निदेशक ने कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव का किया निरीक्षण

 चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निदेशक ने कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव का किया निरीक्षण



फतेहपुर ।कृषि विज्ञान केन्द्र ,थरियाँव का निरीक्षण  डा० ए० के० सिंह निदेशक प्रसार , चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा किया गया । 

कृषि विज्ञान केन्द्र मे प्रक्षेत्र मे बीज उत्पादन का कार्य किया जा रहा है।कृषि विज्ञान केन्द्र मे जनपद के किसान कृषि की जानकारी पा सके कई यूनिट जिसमे धान की  10 प्रजातियो की क्राप कैफेटेरिया लगाई गई है । के वी के मे खेत तालाब तैयार कर मछली पालन ,बत्तख पालन एवं मोती की खेती की तैयारी की जा रही है । पोषण सुरक्षा हेतु पोषक रसोई बागवानी लगाई गई है । बकरी पालन, मधुमक्खी पालन , मशरूम उत्पादन ,औषधीय, सगंधीय वाटिका , वर्मी कम्पोस्ट , वर्मी बाश ,अजोला यूनिट विकसित की गई है । 

कृषि वैज्ञानिक डा० जितेन्द्र सिंह प्रभारी अधिकारी, डा० साधना वैश गृह वैज्ञानिक, डा० देवेन्द्र स्वरुप, पशुपालन वैज्ञानिक, डा० नौशाद आलम, प्रसार वैज्ञानिक, डा० जगदीश किशोर एवं डा० अलका कटियार  ने अपने-2 यूनिट पर जानकारी दी । निदेशक प्रसार ने 10 सितम्बर-2021 को माडल गाँव की कार्यशाला की तैयारी की समीक्षा की। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा हेतु लाभकारी खेती के माडूयूल तैयार करने हेतु माडल गांव चयनित कर कार्य प्रारम्भ किया है।

टिप्पणियाँ