कोरोना से बच्चों और युवाओं के फेफड़े नहीं होते प्रभावित
न्यूज़।कोरोना के बाद के प्रभावों को लेकर पूरी दुनिया में चिंता बनी हुई है । अब एक नए अध्ययन में सामने आया है कि बच्चों और युवाओं के फेफडे कोरोना से प्रभावित नहीं होते हैं । यहां तक इस उम्र वर्ग के अस्थमा के मरीजों पर किए अध्ययन में भी कोरोना वायरस से कोई विशेष नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली । यूरोपियन रेस्पिरेटरी सोसाइटी इंटरनेशनल कांग्रेस में पेश किए गए अध्ययन में यह जानकारी दी है । यह अध्ययन स्वीडन के स्टाकहोम् स्थित कोरोलिंस्का इंस्टीट्यूट ने किया है । अध्ययन करने वाली टीम की ईडा मोजेनसेन ने बताया कि कोरोना से पीड़ित इस उम्र वर्ग में फेफड़ों में सामान्य से थोड़ा कम सांस भरने की जरूर जानकारी मिली , लेकिन फेफड़े सामान्य रूप से कार्य कर रहे थे । कोरोना पीड़ित बच्चों और युवाओं में से अस्थमा के 123 लोगों पर भी यह अध्ययन किया गया । सभी में सांस संबंधी दिक्कत नहीं मिली , लेकिन फेफड़ों की कार्यक्षमता में कमी देखी गई । यह कमी इतनी महत्वपूर्ण नहीं थी । अध्ययन 22 साल के 661 लोगों पर अक्टूबर 2020 से मई 2021 तक किया गया।