थाना पुलिस का मानवीय चेहरा दिखा सामने गूंगी महिला को पहुंचाया उसके गंतव्य स्थान तक

 थाना पुलिस का मानवीय चेहरा दिखा सामने गूंगी महिला को पहुंचाया उसके गंतव्य स्थान तक



जहानाबाद/फतेहपुर... आज कस्बे के मोहम्मद इस्माइल पुत्र नूर ने थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे को बताया कि एक गूंगी महिला सरकारी बस स्टैंड जहानाबाद में भटक रही है तब थाना प्रभारी निरीक्षक महिला आरक्षी अनुराधा पाल के साथ सरकारी बस स्टैंड गए और भटक रही महिला को महिला आरक्षी ने थाने लाकर उसको खाना खिलाया और महिला के पास से आधार कार्ड निकला जिसमें जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश के ग्राम निजामपुर पोस्ट.मगरौनी निजामपुर जिसपर नाम गूंगी कोरकू पत्नी रमेश कोरकू लिखा हुआ था तो उसी पते के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने पता करवाया पता लगने पर गूंगी महिला को अंग वस्त्र एवं कुछ आर्थिक मदद कर बस में बैठा कर जो उक्त गूंगी महिला के गंतव्य तक जाती है इस सराहनीय कार्य से लोगों ने थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे को कस्बे के लोगों ने धन्यवाद दिया और कहा कि यह पुलिस का मानवीय चेहरा आज देखने को मिल रहा है जो एक मूक बधिर महिला भूखी प्यासी भटक रही थी तो उसको खाना खिला कर अंग वस्त्र देकर गंतव्य स्थान तक भिजवाया है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र