उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश एक अक्टूबर से चलाएगा सदस्यता अभियान
फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में नीलकंठ पैलेस की आहूत बैठक में सहमति से 1 अक्टूबर से सदस्यता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया साधारण सदस्यता 150 रुपये वार्षिक शुल्क व कार्यकरणी सदस्यता 500 रुपये वार्षिक शुल्क का निर्णय पारित किया गया,प्रबन्ध कमेटी का वार्षिक शुल्क 2500 रुपये तय किया गया,संगठन ने वर्ष 2022 तक 5 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया,आन लाइन सदस्यता लेने की व्यवस्था की सहमति तय की गई,साधरण व कार्यकरणी सदस्य, बैंक खाता नम्बर (1060104000146777) ( IFSC ,IBKL0001060 ) ( IDBI BANK ) UDYOG VYAPAR MANDAL UTTAR PRADESH में वार्षिक शुल्क जमा करके सदस्य्ता ले सकता है, सदस्य व्यापारी को बड्सप नम्बर ( 9336668555 ) में जमा शुल्क का विवरण व नाम, उम्र,पिता का नाम,नोमानी का नाम, प्रतिष्ठान का नाम,पता, मोबाइल नम्बर, बड्सप नम्बर,का विवरण उपलब्ध कराना होगा,संगठन का सदस्य्ता प्रमाण पत्र सदस्य व्यापारी को संगठन उपलब्ध कराएगा, अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा कृष्ण कुमार तिवारी,अशरफ अली,आयुष सिंह चन्देल शिवशंकर साहू गुरुमीत सिंह पदाधिकारी उपस्थित रहे,1 नवम्बर से प्रदेश, जिला,नगर,युवा,वार्ड ,ट्रेड,इकाइयों आदि का गठन सुनिश्चित किया जाएगा