डीएम की अध्यक्षता में गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

 डीएम की अध्यक्षता में गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई । 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि  आगामी 11 सितम्बर 2021 दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने विभाग से संबंधित वादों को सम्मिलित करते हुए निस्तारित कराना सुनिश्चित करे । उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के निस्तारित किये जाने वाले मुकदमो को नियत किया जाना है । इस संबंध में समस्त विभागो के परिणामोमुखी व सार्थक प्रयासो की आवश्यकता है । जिससे ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण हो सके ।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, उपजिलाधिकारी बिन्दकी विजय शंकर तिवारी, उपजिलाधिकारी खागा आशीष कुमार, समस्त तहसीलदार, एआरटीओ अरविन्द कुमार त्रिवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ