भाई से लड़ किशोरी ने लगाई फांसी
फतेहपुर, 28 सितम्बर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनीपुर में छोटे भाई से लड़कर 14 वर्षीय किशोरी ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार मनीपुर गांव निवासी लेखपाल की पुत्री रचना का अपने छोटे भाई शिवम से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिससे किशोरी ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य खेतों में काम कर रहे थे। देर शाम परिवार जब घर वापस आया तो रचना का शव फांसी पर लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।