गांधी जयंती के दिन ही धूमधाम से मनाई जाएगी शास्त्री जयंती
फतेहपुर।कायस्थ मंच के तत्वाधान में प्रांतीय अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आगामी 2 अक्टूबर को भारतीय समाज के प्रणेता देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शास्त्री मेले के आयोजन हेतु प्रदेश के सभी जनपदों के उच्चाधिकारियों को आदेश निर्गत हेतु ज्ञापन दिया गया।जिस पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा विनय पांडेय निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद व आराधना शुक्ला अपर मुख्य सचिव माध्यमिक को तत्काल फोन कर व लिखित रूप से आदेश दिया कि आज ही यह सर्कुलर पूरे प्रदेश को जारी किया जाय कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ साथ शास्त्री की भी जयंती के वृहद आयोजन सुनिश्चित किये जाय।
इस अवसर पर कायस्थ मंच के प्रांतीय महामंत्री यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव,शिवम श्रीवास्तव, ओम श्रीवास्तव, ईश्वर चंद्र, वरुण भारती, विजय कुमार उपस्थित रहे।