गांधी सभागार में अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में अभियोजन के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
फतेहपुर।गाँधी सभागार कलक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद की अध्यक्षता में अभियोजन के कार्यों के समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा मा0 उच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार लाम्बित वादों का निस्तारण नियमानुसार समय से कराए। जिससे कि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल जाय और दोषियों को सजा हो सके। किशोर न्यायालय, सामाजिक वानकी, बाट माप, ख़ाद्य सुरक्षा, कारागार, श्रम विभाग, फौजदारी, पाक्सो एक्टआदि के लाम्बित वादों की समीक्षा किया। बाट-माप,श्रम विभाग के खाद्य सुरक्षा के लाम्बित वादो का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से भी नियमानुसार सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मो0 अकरम खा, जेष्ठ अभियोजन अधिकारी विनोद मिश्रा, जिला शासकीय अधिवक्ता, जिला पूर्ति अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।