20 घंटे बाद कुवे से निकाला जा सका युवक का शव

 20 घंटे बाद कुवे से निकाला जा सका युवक का शव



पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


बिंदकी फतेहपुर। एक दिन पहले पैर फिसलने से कुएं के अंदर गिरे युवक का लगभग 20 घंटे बाद शव निकाला जा सका शव को निकाले जाने के बाद परिजनों में हड़कंप मचा रहा परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है

बताते चलें कि कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के कंचनपुर गांव के समीप गुरुवार को दिन में करीब 1:00 बजे पड़ोसी गांव सिलावन के रहने वाले जितेंद्र सैनी उर्फ दीनू सैनी उम्र 35 वर्ष पुत्र रामगोपाल सैनी किसी काम से कंचनपुर गए थे वापस आते समय कुएं के पास किसी काम से खड़े हुए उसी समय उनका पैर फिसल गया और गहरे कुए में जा गिरे कुएं में दलदल व पानी होने के कारण वह कुएं में गहराई में चले गए लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया गुरुवार को देर शाम तक फायर ब्रिगेड पुलिस तथा भारी संख्या में ग्रामीण निकालने का प्रयास करते रहे लेकिन जितेंद्र सैनी को बाहर नहीं निकाला जा सका अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू बंद करना पड़ा वहीं शुक्रवार कि सुबह एक बार फिर रेस्क्यू चालू हुआ सुबह शुक्रवार को करीब 8:00 बजे जितेंद्र सैनी का शव बाहर निकाला जा सका सब को देखते ही परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए हड़कंप मचा रहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

टिप्पणियाँ