आतिशबाजी की दुकान से शटर तोड़कर 50हजार से अधिक की चोरी

 आतिशबाजी की दुकान से शटर तोड़कर 50हजार से अधिक की चोरी


बिदकी फतेहपुर,थाना बकेवर से 50मीटर दूर जहानाबाद रोड हाइवे में एक आतिशबाजी की दूकान का शटर तोड़कर चोर 50हजार से अधिक की आतिशबाजी चुरा ले गए।दुकानदार ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात बकेवर थाने से महज 50मीटर दूर जहानाबाद रोड हाइवे किनारे स्थित इरशाद की आतिशबाजी की दूकान का शटर तोड़कर चोर 50हजार से अधिक की आतिशबाजी चोर चुरा ले गए। दुकानदार इरशाद ने बताया कि रोज की तरह वह बीती शाम दूकान बंद करके अपने घर जहानाबाद चला गया था।आज सुबह जब आया दूकान का शटर टूटा हुआ मिला और दुकान में रखी 50हजार से अधिक की आतिशबाजी की चोरी हो गई थी।

सूचना पर बकेवर थाना प्रभारी संगम लाल प्रजापति ने जाकर मौके का मुआयना किया और कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया।

टिप्पणियाँ