आए दिन लगने वाले जाम से कराह रहा राधा नगर चौराहा
ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के उपरांत भी जाम पर नहीं लग रहा अंकुश
जिम्मेदारियों को भूल गप्पे मारने में मस्त रहते हैं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र का राधा नगर चौराहा जोकि शहर को जाने वाले तमाम रास्तों का एक माध्यम बना हुआ है। बांदा टांडा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने के कारण बांदा टांडा मार्ग को बंद कर दिया गया है। किंतु आने जाने वाले लोग कहां मानने वाले हैं। प्रतिदिन छोटे से बड़े हजारों की संख्या में वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं। वही राधा नगर चौराहे पर पुलिस चौकी व ट्रैफिक पुलिस के मौजूद होने के बावजूद भी प्रतिदिन सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। जिसे खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इस रास्ते से तमाम आला अधिकारियों व एंबुलेंस का आवागमन बना रहता है। जाम लगने की वजह से ना तो मरीज समय से अस्पताल पहुंच पाते हैं और ना ही यात्री समय से अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों द्वारा अत्यधिक जाम लगने की स्थिति पर ही गाड़ियों को निकलवाने की जहमत उठाई जाती है। अन्यथा की स्थिति में समस्त कर्मी बैठकर एक दूसरे से गप्पे मारते दिखाई देते हैं। आए दिन लगने वाले जाम से ना सिर्फ राहगीर परेशान होते है। बल्कि चौराहे पर स्थित दुकानों की स्थिति भी बद से बदतर होती जा रही है क्योंकि जाम लगा होने की वजह से ना तो कोई ग्राहक दुकानों में रुकता है और ना ही बस्ती में रहने वाले लोग जाम की स्थिति में रास्ते को पार करने की जहमत उठाते हैं। इस तरह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।