संदिग्ध हालत में महिला की मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बदले का पुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बदले का पुरवा मजरे महोई गांव निवासी सोनू लोधी की पत्नी सविता देवी की मंगलवार की दोपहर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी छह मई 2020 को किया था। इसके बाद वह अपनी पुत्री व दामाद के साथ इटावा जनपद के भरथना गांव के समीप स्थित ईंट भट्ठा में चला गया। कुछ दिन बाद वह वापस गांव आ गई और मंगलवार की दोपहर उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। हालांकि मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर कोई आरोप नहीं लगाया।