रहीम की टोपी राम के सर, नही है किसी का डर

 रहीम की टोपी राम के सर, नही है किसी का डर



फतेहपुर ललौली।जनपद में तो पुलिस अधीक्षक के द्वारा कड़े से कड़े निर्देशों के तहत लोगों में कानून का राज कायम करना एवं आम नागरिकों में पुलिस के प्रति भरोसा दिलाने की बात दिन-ब-दिन बढ़ाई जा रही है परंतु ललौली पुलिस इन सब बातों पर पलीता लगाने में लगी हुई है।

ललौली पुलिस ने आज तो हद ही कर दी

बता दें खबर सूत्रों अनुसार असली चोरों की जगह टुटपुंजिया दो लोग जिनका इस चोरी से कोई लेना देना नही है उनको टायर चोरी के आरोप में जेल भेज रही है। यानी"रहीम  की टोपी राम के सर"  सूत्रों की माने तो असली चोर आज भी एक फार्म हाउस में शराब व मुर्गा की पार्टी करते रहे और पुलिस बेगुनाहों को टायर चोर बता उनका चलान कर दिया। दरअसल थाने से थोड़ी ही दूर में स्थित एक फार्महाउस से पुलिस को महीने में अच्छी खासी रकम मिलती है तो पुलिस फार्महाउस के मालिक के गुर्गों(जो ट्रक से टायर खोल ले गए थे)पर कैसे हांथ डालती। बताया जा रहा है कि फार्महाउस में हर प्रकार के जरायम होते हैं और पुलिस कर्मियों की वहाँ अक्सर पार्टियां होती हैं। फार्महाउस मालिक ने पुलिस से मिलकर ऐसा खेला खेल,असली चोर बाहर नकली भेजे गए जेल।

टिप्पणियाँ