सरदार बल्लम भाई पटेल के जन्म दिवस पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय अखंडता दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता रैली को जनपद न्यायाधीश हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 सरदार बल्लम भाई पटेल के जन्म दिवस पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय अखंडता दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता रैली को जनपद न्यायाधीश हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (पूर्ण-कालिक) श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि 30.10.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अशोक कुमार सिंह तृतीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में जनपद के आई0टी0आई0 ग्राउंड में लगे स्टाल के माध्यम से एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी में स्थापित स्टाल व  रेलवे स्टेशन में लगे kiosk के माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।

उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वारिद मिश्रा पराविधिक स्वयं सेवक,उमेश सिंह भदौरिया पराविधिक स्वयं सेवक, राजेश पराविधिक स्वयंसेवक, शिवसिंह पराविधिक स्वयं सेवक, अजमेर पराविधिक स्वयंसेवक,रुपेश यादव पराविधिक स्वयं सेवक, द्वारा उक्त कार्यक्रम में भाग लिया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं को उन पर होने वाले हिंसा के बारे में एवं उससे बचने के उपायो के बारे में, महिला हेल्पलाइन तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी गई, साथ ही कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों को अहिंसा, भयमुक्त जीने के लिए पेरणा दिया गया,साथ ही आगामी 31.10.2021 को सरदार बल्लम भाई पटेल के जन्म दिवस पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय अखंडता दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता रैली दीवानी  न्यायालय से छात्रों, गणमान्य नागरिकों,अधिवक्ता बंधुओं के मध्य मान्य जनपद न्यायाधीश द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली निकलेगी।

वारिद मिश्रा पराविधिक स्वयंसेवक द्वारा उपरोक्त शिविर में उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,राज्य  विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही यह भी बताया गया था कि यदि किसी व्यक्ति को विधिक समस्या है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से निस्तारित कराये ।

उमेश सिंह भदौरिया द्वारा रेलवे स्टेशन बैंक ऑफ बड़ौदा पटेल नगर एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी आई0टी0आई0 रोड फतेहपुर में स्थापित  kisok में लोगों को जागरूक किया गया और लोगों को महिला हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार, संपत्ति में बराबरी का अधिकारों को उपस्थिति महिलाओं को बताया गया साथ ही लोगों को विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई और पंपलेट वितरण किया गया। 

इसी क्रम में जनपद फतेहपुर के तहसीलदार सदर, खागा,बिन्दकी,एवं डी0पी0आर0ओ0, डी0एस0ओ0 आदि द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव टीम द्वारा कार्यक्रम जनपद  के विभिन्न स्थानों पर डोर-डोर लोगों को विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

टिप्पणियाँ