ह्यूमन राइटस् वेलफेयर नें उलझ रहे रिश्तो को कानूनी झगडे से बचाया
टूट रहे रिश्ते को पुलिस व मानवाधिकार की टीम नें पति पत्नी को बैठा बनवाया सामंजस्य
चौडगरा फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार निवासी सुनील पुत्र रमेंश बीते 22 सितंबर को पत्नी रीता को मायके से परिजनों के साथ भेजने से साफ इनकार कर दिया था जिसके बाद विवाद के दौरान मारपीट की शिकायत लड़की पक्ष की ओर से ह्यूमन राइट्स मानवाधिकार विभाग से की गई थी। कानूनी दांवपेच उलझ रहे रिश्तो को टूटने से बचाने के लिए शनिवार को मानवाधिकार विभाग की ओर से पति व पत्नी के बीच पनप रहे झगड़े को बैठा कर आपसी सामंजस्य के तहत सुलह कराते हुए पत्नी को मायके भेजने व हंसी-खुशी जीवन निर्वहन करने की पति पत्नी ने अपनी ओर से बिना दबाव प्रभाव के रजामंदी देकर दांपत्य जीवन जीने का फैसला किया। जहां सभी ने चौकी प्रभारी चौडगरा सूरज कनौजिया की पहल एवं ह्यूमन राइट्स वेलफेयर फोर्स टीम सहित समझौते का पत्र देते हुए। टूट रहे परिवार को बचाते हुए। अपील करते हुए कहा कि सभी को सभ्य समाज में टूट रहे परिवारों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए आज के आर्थिक युग में अर्थ के चक्कर में किसी के परिवार को ना तोड़े अर्थ प्राप्त के अन्य स्रोतों के जरिए प्रगति की जा शक्ति है। समाज के प्रत्येक परिवार को जोड़ के रखना हम सभी सामाजिक प्राणियों का प्रथम दायित्व है।। इस मौके पर स सरोज शर्मा मानवाधिकार सदस्या , वकील, सन्दीप,मोनू यादव समाज सेवी प्रमुख रुप से रहे मौजूद।
दंपति नें सभी की पहल पर हर्ष जताते हुए। टूटते परिवार को एक करने पर आभार प्रकट किया।