उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक ने नवीनतम प्रतिष्ठान का फीता काटकर किया उद्घाटन
फतेहपुर।लखनऊ रोड बाईपास में नवीनतम प्रतिष्ठान प्रेम मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने हवन पूजन करते फीताकाटकर किया व प्रेम मेडिकल स्टोर के मालिक प्रेमदत्त उमराव को शुभकामनाएं दी अवसर पर प्रेमदत्त उमराव ने कहा मेडिकल स्टोर में उच्च कोटि की दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगी ग्राहक की संतुष्टि ही हमारी ग्राहक सेवा होगी संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने क्षेत्र के लिए उपलब्धि बताते कहा चिकित्सा की सेवा में मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ किया गया है,जिसका लाभ सभी को प्राप्त होगा, अवसर पर प्रेमदत्त उमराव चन्द्रपाल उमराव अरुण उमराव श्रवणकुमार दीछित,शिवदत्त त्रिपाठी गंगासागर पाटिल राशीद बाबा अम्बिका अमरनाथ मौर्य संजय श्रीवास्तव मोo असलम अशोक कुमार,डी,पी यादव,प्रकाश रामानन्द सदाशिव मिश्रा राजन जगदीश दिनेश यादव अचल सिंह मुन्ना दिनेश सैनी रामदास सुमित मनोज मिश्रा बबलू पाण्डेय सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे समस्त पूजन कार्यक्रम आचार्य श्री व्यास मुनि जी द्वारा कराए गये सभी इष्ट मित्रो ने परम् पिता परमेश्वर से व्यापार की उन्नति व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।