शराब भट्ठी बरामद, चार गिरफ्तार


 शराब भट्ठी बरामद, चार गिरफ्तार


फतेहपुर, 07 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन के तहत चलाये गये धर पकड़ अभियान के तहत धाता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब भट्ठी का भण्डाफोड़ करते हुये मौके से 45 लीटर शराब व 80 किलो लहन बरामद करते हुये चार लोगों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार धाता थाना प्रभारी गुरूवार की सुबह नवरात्रि के पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर थाने के डेंडासई गांव में छापा मारते हुये शराब बनाने की भट्ठी का भण्डा फोड़ करते हुये पुलिस ने 45 ली0 कच्ची शराब 80 किलो लहन जिसे मौके पर ही पुलिस ने नष्ट कर दिया। इस कारोबार में लिप्त जगदीश पुत्र देशराज, कर्मवीर उर्फ छोटू पुत्र जगदीश, समलवीर उर्फ वीरू पुत्र जगदीश व जयचन्द्र पुत्र बजरंग निवासी डेंडासई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आये चारो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।

टिप्पणियाँ